LOCKDOWN में खानाबदोश के सामने रोटी का संकट

देवबंद: देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच जहां दिहाड़ी मजदूरों पर एक-एक दिन भारी पड़ रहा है। वहीं, निराश्रित लोगों के सामने खाने पीने का संकट आ खड़ा हुआ है। देवबंद में भी कई ऐसे खानाबदोश परिवार मौजूद हैं, जो किसी फरिश्ते के आने की बाट जो रहे हैं।


लॉकडाउन के चलते सड़कें, गली और मोहल्ले सुनसान है और इंतजामिया सड़कों पर। इस सबके बीच क्षेत्र में कई स्थानों पर बहुत से परिवार ऐसे है जो अपने व अपने परिवार का पेट पालने के लिए या तो भीख मांगते हैं या फिर सड़क से गुजरने वाले लोग उनकी हालत को देख स्वयं ही उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था कर देते हैं। बिहार का एक ऐसा ही परिवार देवबंद के रेलवे रोड पर स्थित राजकीय पायलट वर्कशाप के परिसर में आसरा लिए है। इनमें मासूम बच्चे, महिलाएं व पुरुष शामिल हैं। लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच यह कहीं जा नहीं पा रहे है और न ही इन तक कोई पहुंच पा रहा है। हालांकि सरकार ने ऐसे लोगों के लिए इंतजाम किया है और सामाजिक संगठन के साथ ही पुलिस भी ऐसे लोगों की मदद कर रही है। वहीं, एसडीएम देवेंद्र पांडेय का कहना है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके पास तक रसद पहुंचाई जाएगी।