नई दिल्ली। हजरत निजामुद्दीन और पलवल रेलवे स्टेशनों के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। इस नई रेल लाइन के बन जाने से दिल्ली-पलवल सेक्शन पर ट्रेनों के परिचालन में और तेजी आ सकेगी। नई रेल लाइन के निर्माण कार्य के संबंध में अगले हफ्ते से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है, जिसके लिए नॉर्दर्न रेलवे के द्वारा अलग-अलग समय पर ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाएंगे। इसके चलते सवा 100 से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा।
नॉर्दर्न रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इंटरलॉकिंग के काम की वजह से 23 फरवरी से 3 मार्च के बीच 79 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं 24 पैसेंजर ट्रेनों को भी कैंसल किया जा रहा है। 7 ट्रेनों के प्रस्थान के समय में भी बदलाव किया जा रहा है। अगले संडे से लेकर 3 मार्च के बीच जिन 79 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन निरस्त किया जाएगा, उनमें निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, अमृतसर-कालका पश्चिम एक्सप्रेस, नई दिल्ली-आगरा कैंट सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति, कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, केरल एक्सप्रेस,, मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति, निजामुद्दीन-वास्को गोवा एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, श्री गंगा नगर नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस, नई दिल्ली - इंदौर इंटरसिटी, कटरा-चैन्नई अंडमान एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। वहीं दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से पलवल, बल्लभगढ़, टूंडला, कोसी कलां और गाजियाबाद के बीच चलने वाली दो दर्जन ईएमयू ट्रेनें भी कैंसल रहेंगी। पलवल रूट पर चलने वाली ज्यादातर ईएमयू ट्रेनें 25 फरवरी से 1 मार्च के बीच कैंसल रहेंगी।
लाइन के निर्माण की वजह से निजामुद्दीन-पलवल के बीच की कई ट्रेनें रद्द